कांग्रेस ने उत्तराखंड के दिग्गज नेता को दी नई जिम्मेदारी, दिल्ली चुनाव से पहले किया बड़ा बदलाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने सूबे में एक बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, कांग्रेस ने उत्तराखंड के नेता काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को दिल्ली का अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) प्रभारी नियुक्त किया है। अभी तक यह जिम्मेदारी दीपक बाबरिया के पास थी।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रीय राजधानी में आगामी चुनावों के लिए तीन सदस्यीय स्क्रीनिंग समिति का भी गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता कांग्रेस नेता मीनाक्षी नटराजन करेंगी तथा अन्य सदस्यों में प्रदीप नरवाल और इमरान मसूद शामिल होंगे।

कांग्रेस ने जारी किया बयान

कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने काजी मोहम्मद निजामुद्दीन को तत्काल प्रभाव से दिल्ली का एआईसीसी प्रभारी नियुक्त किया है। पार्टी दिल्ली के प्रभारी महासचिव के रूप में दीपक बाबरिया के योगदान की सराहना करती है। कांग्रेस अध्यक्ष ने दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए तत्काल प्रभाव से स्क्रीनिंग कमेटी का गठन भी किया है।

कांग्रेस पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ जीत हासिल करने की कोशिश कर रही है।

काजी निजामुद्दीन के बारे में अधिक जानकारी

निजामुद्दीन तीन बार मंगलौर से विधायक रह चुके हैं, जिसमें 2002 का कार्यकाल भी शामिल है, जब उन्होंने बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी।

यह भी पढ़ें: अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव से जोड़ी संभल हिंसा की चेन, असली वजह बताते हुए पूछा सवाल

वह AICC में राष्ट्रीय सचिव का महत्वपूर्ण पद भी संभाल रहे हैं। इससे पहले, उन्होंने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की देखरेख की थी, जब कांग्रेस हाईकमान ने उन्हें कश्मीर के लिए राष्ट्रीय मीडिया समन्वयक नियुक्त किया था।