हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा है कि फोन टैपिंग के मुद्दे पर अगर केंद्र सरकार सही है तो इस मामले की जांच करवाने से क्यों भाग रही है। सरकार को चाहिए कि इस मुद्दे की जांच करवाई जाए।
कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ने खट्टर सरकार पर भी बोला हमला
बुधवार को चंडीगढ़ स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सैलजा ने कहा कि सरकार ने फोन टैपिंग से भी बढक़र जासूसी करवाई है। पेगासस के जरिये अकेले भारत नहीं बल्कि दुनियाभर के 45 देशों में जासूसी हुई है। इस्राइल कंपनी ने साफ कहा है कि यह सॉफ्टवेयर केवल सरकारों को बेचा जाता है, प्राइवेट लोगों को नहीं। ऐसे में केंद्र की मोदी सरकार स्पष्ट करे कि यह सॉफ्टवेयर खरीदा गया या नहीं।
कांग्रेस अध्यक्ष सैलजा ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में इस सॉफ्टवेयर का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिराने में भी इसके इस्तेमाल के आरोप लगाए। सैलजा ने कहा कि इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल नेशनल सिक्योरिटी या आतंकियों से निपटने के लिए किया गया है, तो भी सरकार को इस बारे में बताना चाहिए। साथ ही, केंद्र सरकार इस बात का भी जवाब दे कि मीडिया घरानों, विपक्ष के नेताओं, अपने ही मंत्रियों, संवैधानिक अथॉरिटी से जुड़े लोगों की जासूसी करके कौन सा आतंकवाद रोकने की कोशिश हुई।
सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा कांग्रेस के सत्ता में रहते हुए फोन टेपिंग करने के आरोपों पर पलटवार करते हुए सैलजा ने कहा, ‘देश का ध्यान असल मुद्दों से हटाने के लिए भाजपा ऐसे ही हथकंडे अपनाती है। यह मामला केंद्र से जुड़ा है और हरियाणा के सीएम का इससे कोई ताल्लुक नहीं। जिस तरह से मोदी सरकार ने अपने मुख्यमंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, उससे साफ है कि सरकार की नीयत में खोट है।
प्रदेश कांग्रेस के संगठन गठन को लेकर सैलजा ने कहा कि जल्द ही प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों की सूची जारी होगी। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह का अंतर्कलह नहीं है। उन्होंने कहा कि जासूसी मामले में कांग्रेस बृहस्पतिवार को यहां पार्टी मुख्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च करेगी।
यह भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के खिलाफ अश्लील टिप्पणी करना प्रोफेसर को पड़ा भारी, पड़ा तगड़ा कानूनी थप्पड़
इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन बिश्नोई, नारायणगढ़ विधायक शैली गुर्जर, कालका विधायक प्रदीप चौधरी, कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला, सढ़ौरा विधायक रेणु बाला, महिला कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष सुधा भारद्वाज, कोषाध्यक्ष रोहित जैन व मीडिया इंचार्ज निलय सैनी मुख्य रूप से मौजूद रहे।