-कमिशनर ने प्रेरणा कैण्टीन योजना का किया शुभारंभ, महिलाओं को योजना बनाएगी स्वाबलंबी
-प्रत्येक जोनल कार्यालय पर महिला उद्यमी हेल्प डेस्क देगी महिलाओं को आगे बढ़ने का मौका
लखनऊ। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाबलंबन और उन्हें सशक्त बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ के प्रयासों को वाणिज्य कर विभाग मूर्तरूप प्रदान करने में जुटा है। इसके तहत वाणिज्य कर कमिशनर श्रीमती मिनिस्ती ने प्रेरणा कैण्टीन योजना का शुभारंभ किया। इस अभियान में महिलाओं को सीधे रोजगार से जोड़ने के प्रयास किये जाएंगे।

शुक्रवार को वाणिज्यकर मुख्यालय विभूतिखंड गोमतीनगर में इस योजना का उदघाटन करते हुए श्रीमती मिनिस्ती ने कहा कि भारतीय महिला स्वयं सहायता समूहों को इसका लाभ मिलेगा। प्रेरणा कैण्टीन का सम्पूर्ण लाभ महिला स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मिलेगा। योजना का लाभ पाने वाली महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने के साथ उनको सशक्त बनाने का काम किया जाएगा। उदघाटन के अवसर पर वाणिज्यकर मुख्यालय के समस्त अधिकारी मौजूद रहे। इतना ही नहीं वाणिज्यकर कमिशनर ने बताया कि विभाग के प्रत्येक जोनल कार्यालय में महिला उद्यमी हेल्प डेस्क की भी स्थापना की जा रही है। इससे महिला उद्यमियों को काफी लाभ मिलेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine