उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 12 अक्टूबर के दौरे को लेकर जिला प्रशासन चौकन्ना हो गया है। सोमवार को तैयारियां जोर पकड़ ली हैं। सोमवार को जिलाधिकारी एस राजलिंगम प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तीनों स्थलों पर रहकर अधिकारियों को निर्देश देते रहे।
जिलाधिकारी ने किया तैयारियों का निरीक्षण
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर के परिसर में मिट्टी भराई के कार्य में तेजी दिखी। इस कार्य में प्रशासन ने सैकड़ों ट्रक व मशीनरी व मजदूरों को लगाया है। दरअसल यह स्थल काफी गहरा था और जलजमाव हो गया था। प्रधानमंत्री द्वारा एयरपोर्ट का उद्घाटन समारोह इसी स्थल पर किया जाएगा। प्रशासन ने इस स्थल के तीन तरफ के एरिया की साफ सफाई व समतलीकरण के लिए सैकड़ों मजदूरों को लगाया है।
अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व विंध्यवासिनी राय ने कार्य की निगरानी की और जरूरी निर्देश दिया। एएसपी एपी सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा का ब्लू प्रिंट तैयार किया। एप्रन से टर्मिनल बिल्डिंग से वीवीआईपी व यात्रियों के सुव्यवस्थित प्रवेश व निकास का खाका खींचा गया।
दूसरी तरफ जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के जनसभास्थल बरवा फार्म पर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया। डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं को हेलीपैड के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। यहां पांच हेलीपैड बनाए जा रहे हैं। तीन हेलीपैड प्रधानमंत्री की एयर फ्लीट के लिए दो हेलीकाप्टर मुख्यमंत्री व राज्यपाल के लिए बनाए जा रहे हैं। डीएम ने बाहर के जिलों से आने वाली गाड़ियों की पार्किंग, विशिष्ट व्यक्तियों की गाड़ियों की पार्किंग आदि को लेकर जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने स्थल के समतलीकरण के कार्य में तेजी के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने महापरिनिर्वाण स्थली पर चल रही तैयारियों को तेज करने का निर्देश दिया। यहां भी चार हेलीपैड बनाए जा रहे हैं और छह स्थानों पर गाड़ियों की पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। तीन हेलीपैड मैत्रेय की भूमि पर व एक हेलीपैड पर्यटन की पार्किंग की जा रही है। बिरला धर्मशाला, मैत्रेय स्थल समेत चार निजी कैम्पस की जगह पार्किंग के लिए चुनी गई है। प्रधानमंत्री का यहां महापरिनिर्वाण मंदिर में बुद्ध की प्रतिमा के दर्शन पूजन का कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ें: गैर मुस्लिमों पर हो रहे हमलों के विरोध में दहाड़ा शिवसेना, आतंकियों को दी कड़ी चेतावनी
जिलाधिकारी के साथ इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पूर्ण बोरा, एसडीएम प्रमोद कुमार तिवारी, सीओ पीयूष कुमार राय, अधिशासी अधिकारी प्रेमशंकर गुप्त, अवर अभियंता राजेश त्रिपाठी आदि सक्रिय रहे।