बाराबंकी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 1734 करोड़ की 254 परियोजनाओं का किया लोकार्पण/शिलान्यास

उत्तर प्रदेश:- बाराबंकी के फतेहपुर स्थित झाँसापुरवा में आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने महादेवा कोरिडोर सहित कुल 254 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिनकी लागत लगभग 1734 करोड़ रुपये है।

मंच से संबोधन में उन्होंने “जय श्रीराम” के उद्घोष से बात शुरू की और कहा कि बाबा लोधेश्वर की भूमि को काशी की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने सरदार पटेल की जयंती, वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ और संविधान की 75वीं वर्षगांठ का स्मरण किया। मुख्यमंत्री ने विकास और विरासत के सम्मान को साथ लेकर आगे बढ़ने की प्रतिबद्धता जताई। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...