आम आदमी पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सतेंद्र जैन से मुलाकात की। सत्येंद्र जैन की खराब सेहत के चलते कोर्ट ने उन्हें 6 सप्ताह की बेल दी है। सत्येंद्र जैन को शीर्ष अदालत से जमानत मानवीयता के आधार पर मिली है। ईडी के वकील ने जैन की जमानत का विरोध किया था, लेकिन पूर्व मंत्री के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अदालत से कहा था कि उनकी हालत को देखते हुए कम से कम मानवीयता के आधार पर जमानत दे दीजिए।
सत्येंद्र जैन से सीएम केजरीवाल की एक साल बाद मुलाकात हुई है। एक दौर वो भी था जब दिल्ली सचिवालय में काम करते हुए विभिन्न मसलों पर दोनों के बीच कई बार मुलाकातें होती थी। सीएम अरविंद केजरीवाल लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्तपताल पहुंचते ही सत्येंद्र जैन से लिपट गए। गले मिलने के दौरान सीएम के चेहरे से साफ झलक रहा था कि वो सत्येंद्र जैन को जमानत मिलने से काफी खुश है।
यह भी पढ़ें: RJD ने नए संसद की ताबूत से की तुलना तो भड़के ओवैसी, बताया क्यों जरूरी था भवन का निर्माण
इस दौरान सीएम केजरीवाल ने सत्येंद्र जैने से बातचीत भी की। दोनों की मुलाकात अकेले में हुई। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।