दीक्षांत परेड समारोह के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं घटित हुई जिसे लेकर विपक्ष ने काफी नेगेटिव माहौल बनाया (CM Ashok gehlot on Rape) और हर मामले की सीबीआई जांच करने की मांग की. अलवर रेप केस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि उसे लेकर जबरदस्ती दुष्कर्म का माहौल बनाया गया लेकिन बाद में वो मामला एक्सीडेंट का निकला. विपक्ष को तथ्यों के आधार पर अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. हम खुद चाहते हैं कि विपक्ष धरना दे प्रदर्शन करें लेकिन तथ्यों के आधार पर कदम उठाएं. विपक्ष अपना काम करे और सरकार अपना काम करेगी.
सीएम बोले ज्यादातर रिश्तेदार होते हैं शामिल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दुष्कर्म करने कोई विदेशी नहीं आता. बल्कि दुष्कर्म करने वाले अधिकांश लोग पीड़िता के रिश्तेदार या उसके परिवार के कोई जानकारी ही होते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में दर्ज होने वाले दुष्कर्म के आधे से ज्यादा मामले झूठे होते हैं और अब झूठे दुष्कर्म के मामले दर्ज करने वाले लोगों के खिलाफ भी राजस्थान पुलिस कार्रवाई कर रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआरबी रिकॉर्ड के पहले पेज पर यह स्पष्ट शब्दों में लिखा हुआ है कि हर प्रदेश की अपराध पंजीकरण की अपनी अलग नीति है. अपराध का पंजीकरण और अपराध का घटित होना दोनों अलग-अलग चीज है.
पुलिस पर सीएम को पूरा विश्वास: CM ने आगे कहा- एनसीआरबी के आंकड़ों में राजस्थान दुष्कर्म के मामले में पहले नंबर पर है,राजस्थान प्रदेश में सरकार द्वारा फ्री एफआईआर रजिस्ट्रेशन की पॉलिसी इसीलिए लागू की गई ताकि किसी भी व्यक्ति के मन में ये बात न रहे कि वो पुलिस थाने गया और पुलिस ने उसे दुत्कार कर भगा दिया. उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई. चाहें जालोर प्रकरण की बात करें तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग अब तक वहां पर जा रहे हैं और माहौल बना रहे हैं. इससे न केवल राजस्थान पुलिस की छवि खराब होती है बल्कि प्रदेश की छवि भी खराब होती है. राजस्थान पुलिस अच्छा काम कर रही है इसके बावजूद भी कुछ लोग राजनीति करने के लिए बार-बार सीबीआई जांच की मांग करते रहते हैं.
लोकतंत्र खतरे में: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि वर्तमान में देश में जो माहौल बना हुआ है उससे देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही है और लोकतंत्र खतरे में है. देश में राज ईडी, इनकम टैक्स और सीबीआई कर रही है. चुनाव आते ही यह एजेंसियां किसी के भी घर में घुस जाती है. राजस्थान के बीजेपी नेताओं को एक डेलिगेशन लेकर दिल्ली जाना चाहिए और दिल्ली में बैठे नेताओं को यह बताना चाहिए कि इन एजेंसियों व भारत सरकार की क्रिएटीबिलिटी आम लोगों में कम हो रही है.राजस्थान को बदनाम कर रहे सब: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में दर्ज होने वाले काफी संख्या में केस झूठे हैं. कोई भी एक ऐसा केस नहीं है जो सही हो और उसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार ना किया हो. कन्हैयालाल प्रकरण की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वह एक ऐसा बड़ा प्रकरण था जिससे पूरे देश में माहौल खराब हो सकता था, लेकिन राजस्थान पुलिस और राजस्थान सरकार ने उसको बेहद सूझबूझ के साथ हैंडल किया. घटनाक्रम के 5 से 6 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, दूसरे ही दिन वहां पर मुख्यमंत्री, चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी चले गए. इसके बावजूद भी कुछ लोग अब तक उस घटनाक्रम को लेकर माहौल बना रहे हैं और सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं. हमारी क्या है हम उस प्रकरण को सीबीआई जांच के लिए भी दे देंगे लेकिन कुछ लोग बिना मतलब के राजस्थान को बदनाम करने का काम कर रहे हैं. ऐसा करने का किसी को भी कोई हक नहीं है.
महाराष्ट्र कांग्रेस में पड़ सकती है फूट ! अशोक चव्हाण और फडणवीस की मुलाकात
आरपीए पासिंग आउट परेड: राजस्थान पुलिस के बेड़े में आज 455 नए उपनिरीक्षक शामिल हो गए हैं. आज उप निरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त बैच 2021 की पासिंग आउट परेड आयोजित की गई. साथ ही स्वाधीनता दिवस 2021 की पूर्व संध्या पर घोषित प्रदेश के 21 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री आशोक गहलोत ने पदक देकर सम्मानित किया