माकपा-कांग्रेस व आईएसएफ की ओर से रविवार को आयोजित संयुक्त ब्रिगेड सभा को संबोधित करते हुए छतीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बंगाल और देश को ममता और मोदी से बचाना जरूरी है। बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला।
छतीसगढ़ के सीएम बघेल ने ब्रिगेड मैदान में आयोजित गठबंधन की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहाकि एक तरफ दीदी और एक तरफ मोदी हैं, दोनों बांटना चाहते हैं। एक से देश को बचाना है और एक से बंगाल को बचाना है। इसके लिए संयुक्त मोर्चा पर विश्वास करें। उन्होंने कहा कि पहले लड़े थे, गोरों से, अब लड़ेंगे चोरों से। उन्होंने कहाकि “तुम नेताजी के उत्तराधिकारी नहीं हो सकते हो। जब नेताजी आजाद हिंद फौज बना रहे थे उस समय श्यामाप्रसाद मुखर्जी और वीर सावरकर अंग्रेजों की फौज में भर्ती करवा रहे थे।”
यह भी पढ़ें: अमित शाह ने किया बड़ा एलान, बोले- सरकार आई तो पुडुचेरी को बनाएंगे भारत का ‘गहना’
बघेल ने कहा, “पश्चिम बंगाल के चुनाव में एक तरफ ममता बनर्जी की पार्टी है, दूसरी तरफ भाजपा है तीसरे विकल्प के रूप में कांग्रेस और लेफ्ट का गठबंधन सामने आया है।” उन्होंने कहा, “उनकी समझ से बंगाल के लोग जरूर इस विकल्प पर गौर करेंगे। उन्होंने इशारों-इशारों में प्रधानमंत्री पर हमला बोला, कहाकि वे आज पूरे देश में नफरत की खेती कर रहे हैं। हम लोगों को इसके बहकावे में नहीं आना है।” बघेल ने कहा कि इस बार भाजपा नहीं कांग्रेस का गठबंधन सत्ता का विकल्प बनेगा और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।