हाल ही में अभिनेत्री यामी गौतम अपने पति निर्देशक आदित्य धर के साथ महादेव का रुद्राभिषेक करते हुए तस्वीरों को लेकर चर्चाओं में आई थी। शादी के बाद से यामी अपने पति के साथ पारम्परिक परिवेश में मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जाती रहती हैं। वे देवी माँ और भगवान शिव शंकर की भक्त हैं। अभी सोशल मीडिया पर उनकी इन तस्वीरों की चर्चा समाप्त भी नहीं हुई थी कि यामी गौतम एक बार फिर से चर्चाओं में हैं। इस बार चर्चा उनकी फिल्म चोर निकल के भागा को लेकर हो रही है जो बीती 24 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हुई थी।
पिछले दो वर्षों से यामी गौतम अभिनीत सभी फिल्मों का एक-एक करके ओटीटी प्लेटफार्म पर आना जारी है। हाल ही में नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म चोर निकल के भागा ने ओटीटी प्लेटफार्म पर एक रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह फिल्म बीती 24 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ सनी कौशल नजर आए थे। दर्शकों को यह फिल्म इतनी पसन्द आई है कि इसने कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। चोर निकल के भागा 61 देशों में टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों में शामिल हो गई है। इस फिल्म ने ऑस्कर विजेता आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया है।
यह भी पढ़ें: अल्लू अर्जुन ने जन्मदिन पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, पुष्पा 2 का धमाकेदार टीजर रिलीज
दो सप्ताह के भीतर नेटफ्लिक्स पर यह सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय फिल्म बन गई है, जिसकी व्यूअरशिप 2 करोड़ 90 लाख घंटे है। साथ ही यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर वैश्विक स्तर पर दूसरे नम्बर पर आ गई है। व्यूअरशिप के मामले में टॉप तीन की बात करें तो पहले नम्बर पर चोर निकल के भागा है। वहीं दूसरे नम्बर पर आरआरआर 2 करोड़ 55 लाख और तीसरे नम्बर पर आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी 2 करोड़ 21 लाख व्यूअरशिप घंटों के साथ है।