बिहार में मची बड़ी सियासी हलचल, तेजस्वी के लिए अचानक बदल गए चिराग पासवान के सुर

बिहार में सियासी पारा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव हो रहा है। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां LJP नेता चिराग पासवान ने कहा कि मेरे पिताजी और लालू प्रसाद यादव घनिष्ठ मित्र थे। मैं और तेजस्वी काफी अच्छे दोस्त हैं, और तेजस्वी मेरे छोटे भाई के समान है।

मैं बीजेपी के साथ खड़ा हूं- चिराग

उन्होंने कहा कि बिहार में जब चुनाव का समय आएगा तब पार्टी RJD के साथ गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला लेगी। चिराग ने कहा कि CAA-NRC समेत हर कदम पर वो बीजेपी के साथ खड़े हैं। लेकिन नीतीश कुमार इससे असहमत थे। अब बीजेपी को तय करना है कि आने वाले दिनों में वो मेरा समर्थन करेंगे, या नीतीश कुमार का।

राम खामोशी से नहीं बैठेंगे- चिराग

इसके अलावा चिराग पासवान ने कहा कि मैंने हनुमान की तरह प्रधानमंत्री जी का हर मुश्किल दौर में साथ दिया है। अब जब हनुमान का राजनीतिक वध करने का प्रयास किया जा रहा है, तो मैं ये विश्वास करता हूं कि ऐसे में राम खामोशी से नहीं बैठेंगे।

यह भी पढ़ें: पप्पू यादव की रिहाई को लेकर भड़क उठा आंदोलन, ‘जेल भरो’ प्रदर्शन में 4500 लोग हुए गिरफ्तार

मनाई जाएगी रामविलास पासवान की जयंती

वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान की तरफ एक बार फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। तेजस्वी ने पहले चिराग को साथ आने का ऑफर दिया, और अब उनकी पार्टी 5 जुलाई को रामविलास पासवान की जयंती मनाएगी।

इस मौके पर पार्टी दफ्तर में उनकी फोटो पर पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता माल्यार्पण करेंगे। खास बात यह है कि उसी दिन आरजेडी का स्थापना दिवस भी है, तो उससे संबंधित कार्यक्रम उसके बाद किये जाएंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button