बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है. बिहार के लिए अगले दो दिन काफी महत्वपूर्ण है. माना जा रहा है कि इन दो दिनों में राज्य में सियासी उठापटक होने वाला है. इसी बीच चिराग पासवान ने प्रेस कॉन्फेंस कर सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. जदयू के द्वारा चिराग मॉडल कहे जाने के मामले पर सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते है या नहीं. जनता को कोई मतलब नहीं है. वही चिराग ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बयान पर कहा कि पानी में चलने वाला जहाज कैसे दौड़ेगा. जदयू के नीति निर्धारक ये बात जरूर बताये. चिराग ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जवाब दे कि चिराग मॉडल कौन तैयार कर रहा है.

जानें क्या बोले चिराग पासवान…
सांसद चिराग पासवान ने यह भी कहा कि चिराग किसी का मॉडल है तो रामविलास पासवान का, उनके सपनों का. सांसद चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि बीजेपी को ये डर दिखाते रहते है और जनता को जंगलराज दिखा कर सत्ता में आये थे. बीजेपी को कमजोर करने की हर कोशिश की. इन्होंने गठबंधन में कभी भी साझा कार्यक्रम नहीं शुरू किया. मैंने भी उस समय यही विरोध किया था. चिराग ने कहा कि चिराग मॉडल की बात कर रहे है तो ये साबित करता है मेरे विजन को चिराग ने कहा इतने कमजोर मुख्यमंत्री कभी नहीं बने है.
भाजपा नेता के अतिक्रमण पर चला बाबा का बुलडोजर, लोग मनाने रहे जश्न
आठ सालों में तीसरी बार गठबंधन!
आने वाला समय इनको याद रखेगा. इतिहास सत्ता के लोभी के रूप में इनको याद करेगा. नीतीश कुमार आप चिराग पासवान का नाम लेकर बीजेपी पर सिर्फ दवाब बना रहे है. जो मुख्यमंत्री आठ सालों में तीसरी बार गठबंधन करने जा रहे है. उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है. चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री जी अकेले चुनाव लड़े. दहाई अंक भी नहीं मिल पायेगा. सरकार 5 साल नहीं चल सकती है. परिस्थितियां कैसी होगी ये पता नहीं, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पलटी जरूर मारेंगे.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine