भारत और चीन के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) पर युद्ध की स्थिति बनी हुई है। दोंनों देशों के जवान अपनी-अपनी सीमा की रक्षा के लिए मुस्तैदी से डंटे हुए हैं। इसी बीच भारतीय सेना ने लद्दाख के डेमचोक से पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को आज हिरासत में लिया गया है। हालांकि, पूछताछ के बाद इस सैनिक को वापस चीन भेज दिया गया है। उसके पास से बरामद हुए सिविल और मिलिट्री डॉक्यूमेंट के आधार पर बताया जा रहा है कि वह सैनिक कॉरपोरल रैंक पर तैनात है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह चीनी सैनिक 19 अक्टूबर 2020 को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर में भटक गया था, जिसे भारतीय जवानों ने हिरासत में ले लिया। हिरासत में लेने के बाद पीएलए सैनिक को अत्यधिक ऊंचाई और कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, खाना और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता दी गई। इस सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लांग के रूप में हुई है।
चीन की पीएलए ने भी इस सैनिक के लिए भारतीय सेना से अनुरोध किया था। प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद चीनी सैनिक को चुशुल-मोल्डो बैठक बिंदु पर चीनी अधिकारियों को वापस सौंप दिया गया।
बता दें कि पिछले करीब छह महीने से भारत-चीन के बीच सीमा पर तनाव है। इस गतिरोध को कम करने के लिए कई दौर की राजनयिक और सैन्य स्तर पर बैठकें हो चुकी हैं। हालांकि कुछ खास नतीजे नहीं निकले हैं। सात दौर की सैन्य वार्ता हुई है. 21 सितंबर को छठे दौर की सैन्य वार्ता के बाद, दोनों पक्षों ने कई फैसलों की घोषणा की थी।