चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब उसकी हरकतों से भारत और बांग्लादेश की टेंशन बढ़ने जा रही है। पूर्वी लद्दाख में भारत से तनाव के बीच चीन, तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी पर एक अहम बांध का निर्माण करने जा रहा है। चीन की आधिकारिक मीडिया ने बांध बनाने का जिम्मा प्राप्त कर चुकी एक चीनी कंपनी के प्रमुख के हवाले से यह जानकारी दी है। इस खबर से सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ी हुई है।
यह भी पढ़ें:जो बाइडेन को भी इसकी उम्मीद न थी, ट्रंप को फ़िर लगा झटका
ब्रह्मपुत्र नदी पर बनेगा बांध
एक रिपोर्ट के अनुसार ‘पावर कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन ऑफ चाइना’ के अध्यक्ष यांग जियोंग ने बताया कि चीन ”यारलुंग ज़ंग्बो नदी (ब्रह्मपुत्र) के निचले भाग में जलविद्युत उपयोग परियोजना शुरू करेगा।” यह परियोजना जल संसाधनों और घरेलू सुरक्षा को मजबूत करने में मददगार हो सकती है। हालांकि चीन की इस हरकत पर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां आंख गड़ाए हैं।
ब्रह्मपुत्र नदी भारत और बांग्लादेश से होकर गुजरती है। ऐसे में बांध निर्माण के प्रस्ताव से दोनों देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं। हालांकि चीन ने इन चिंताओं को खारिज करते हुए कहा है कि वह उनके हितों को भी ध्यान में रखेगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine