मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न विकास कार्यों के लिए प्रशासकीय एवं वित्तीय मंजूरी दी।

विधानसभा क्षेत्र चकराता के अंतर्गत किमूठाकनगुआ तक मोटर मार्ग निर्माण के लिए 35.96 लाख, छौटऊ सम्पर्क मार्ग के निर्माण के लिए 2 करोड़ 60 लाख, रोहठा हटाल मोटर मार्ग से कावाखेडा,नौरा, उरटेडा मोटर मार्ग के नवनिर्माण के लिए 86.40 लाख, ग्रामसभा कूंडा के खेडाधामी में दारमीगाड उरटाड मोटर मार्ग के नवनिर्माण के लिए 27.84 लाख की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति के साथ ही दौंघा सम्पर्क मार्ग के लिए 2 करोड़ 82 लाख की प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति दी गई है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine