मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को वृंदावन पहुंचे और दोपहर को टीएफसी पर्यटक सुविधा केन्द्र पर दो दर्जन संतों को अपने हाथों से भोजन परोसा। सीएम ने खुद भी पत्तल में खाना खाया, इस दौरान पर्यटक सुविधा केन्द्र पर 587 संत-महात्माओं ने भोजन किया।

मुख्यमंत्री योगी ने संत-महात्माओं को परोसा भोजन
रविवार दोपहर संत-धर्माचार्यों से बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर्यटक सुविधा केंद्र (टीएफसी) पहुंचे। यहां संतों ने उनकी अगवानी की। मुख्यमंत्री ने संतों का अभिवादन स्वीकार करने के उपरांत उनको अंगूर, सेव, केला आदि फलों के साथ-साथ पूड़ी-सब्जी, मोहनथार आदि का भोजन परोसा। मुख्यमंत्री ने स्वयं करीब दो दर्जन संतों को अपने हाथ से भोजन परोसा। इससे पूर्व पर्यटक सुविधा केंद्र पर सुबह नौ बजे से ही संत-महात्माओं को प्रवेश कराना शुरु कर दिया गया था। कोविड गाइड लाइन के चलते यहां सबसे पहले संत-महात्माओं की चेकिंग की।
यह भी पढ़ें: ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत पहला स्वदेशी अर्जुन मार्क-1ए टैंक सेना को समर्पित
इसके अलावा एक अलग काउंटर भी बनाया गया था। इस काउंटर को कोविड हेल्प डेस्क के रूप में बनाते हुए यहां प्रत्येक संत-महात्मा व आगंतुक की थर्मल स्कैनिंग करने के साथ-साथ सेनेटाइजेशन भी किया गया। इस प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही संत-महात्माओं को प्रवेश दिया गया।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine