मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में किशोरों के कोरोनारोधी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इस केन्द्र पर टीका लगाने के लिए आधार कार्ड, आई कार्ड दिखाना होगा। टीकाकरण अभियान को लेकर छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर है।
सोमवार को रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज बन्नू स्कूल में मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश में 15 से 18 वर्ष के किशोरों के टीकाकरण शुरू किया। जिले में किशारों के लिए 145 सेशन आयोजित किए गए हैं। किशोरों को कोवैक्सीन ही लगाई जा रही है। प्रदेश के पास वर्तमान में किशोरों की संख्या के हिसाब से पर्याप्त कोवैक्सीन उपलब्ध हैं।
राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. कुलदीप मर्तोलिया ने बताया कि प्रदेश के इंटरमीडिएट स्कूलों के अलावा पहले से चल रहे टीकाकरण बूथों पर भी किशोरों को वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड में 15 से 18 साल तक के किशोरों का टीकाकरण करने के लिए 6.28 लाख टीके लगाने का लक्ष्य रखा है। टीकाकरण से पूर्व ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा है। टीका लगवाने के लिए cowin.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। टीका लगवाने के लिए सभी किशोरों को पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड या स्कूल आई कार्ड दिखाना होगा। स्कूल आईकार्ड के साथ मोबाइल साथ में लाना अनिवार्य होगा। स्कूल के अलावा सभी बच्चों को टीका लगाने जाएगी।
‘बड़े घमंड में थे PM मोदी, महज 5 मिनट की मुलाकात में ही हो गया था झगड़ा’
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, क्षेत्रीय विधायक विनोद चमोली, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, जिला अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार, स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. तृप्ति बहुगुणा समेत स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद थे।