तूफानी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने बड़ा अलर्ट जारी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बंगाल में बन रहे संयोग के चलते मीडिल इंडिया के प्रदेशों के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले 4 दिनों में 10 से ज्यादा प्रदेशों में तूफानी वर्षा हो सकती है। बृहस्पतिवार को दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश हुई है।
भारतीय मौसम साइंटिस्ट के अनुसार आगामी पांच दिनों के दौरान पूर्वी राजस्थान, उप्र के कुछ क्षेत्रों, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात प्रदेश, कोंकण और गोवा व तटीय आंध्र प्रदेश में भारी वर्षा से बहुत भारी बारिश के होने की संभावना है। तो वहीं विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा में कहीं-कहीं छिटपुट बारिश और कुछ क्षेत्रों में तूफानी वर्षा हो सकती है।
मर्द और ट्रांसजेंडर कहने वालों को तापसी पन्नू ने दिया तगड़ा जवाब, उड़ गए ट्रोलर्स के होश
दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बताया कि 25 सितंबर से केरल में बहुत ज्यादा वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने दिल्ली में इस अगले तीन दिनों में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम तक दिन में बादल छाए रहने और हल्की वर्षा के साथ ही गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है।