मुंबई। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर कहा कि हम लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया है।
ग्लेशियर टूटने की घटना पर राहुल दुखी, कार्यकर्ताओं से कहा-राहत में हाथ बंटाएं

चमोली आपदा: गृहमंत्री शाह ने रविवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में पत्रकारों से कहा कि राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। घटनास्थल पर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमें पहुंच गई हैं। बाकी की टीमें जल्द वहां पहुंच जाएंगी। आईटीबीपी के जवान भी वहां पहुंच गए हैं। राज्य का तंत्र भी एक्टिव हो चुका है। उन्होंने कहा कि चमोली जिले में जोशीमठ के पास ग्लेशियर टूटने के कारण अलकनंदा की सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। कुछ लोगों के हताहत होने की भी प्राथमिक सूचना प्राप्त हुई है।
चमोली आपदा: केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री से बात हो चुकी है और वायुसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय एनडीआरएफ के कंट्रोल रूम से खुद स्थिति पर नजऱ रखे हुए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine