अश्लील कंटेंट पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, Ullu और ALTT समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बैन

अश्लील कंटेंट पर केंद्र सरकार की बड़ी कार्रवाई, Ullu और ALTT समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स बैन

नई दिल्ली | मनोरंजन की आड़ में अश्लीलता परोसने वाले OTT प्लेटफॉर्म्स पर केंद्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को Ullu, ALTT, देसीफ्लिक्स, बिग शॉट्स समेत 25 ऐप्स और वेबसाइट्स को बैन कर दिया है। यह कदम इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) द्वारा कई शिकायतों और नियमों के उल्लंघन के बाद उठाया गया।

सरकार ने जिन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया है, उनमें Ullu, ALTT, Big Shots, Desiflix, Boomex, Navrasa Lite, Gulab App, Kangan App, Bull App, Jalwa App, Wow Entertainment, Look Entertainment, HitPrime, Phenoix, ShowX, Soul Talkies, Adda TV, HotX VIP, Hulchul App, MoodX, NeonX VIP, Fugi, MojFlix और Triflix। शामिल हैं।

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, ये ऐप्स IT नियम 2021 और आईटी अधिनियम 2000 की धाराओं का उल्लंघन कर रहे थे। इन प्लेटफॉर्म्स पर आरोप है कि ये इरॉटिक वेब सीरीज़ और एडल्ट कंटेंट की आड़ में अश्लील, आपत्तिजनक और महिला विरोधी दृश्य प्रसारित कर रहे थे। मंत्रालय को इस संबंध में आम नागरिकों और संगठनों से कई शिकायतें मिली थीं।

 पहले भी हो चुकी है कार्रवाई
मार्च 2023 में भी सरकार ने 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट्स, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को अश्लील सामग्री के कारण ब्लॉक किया था। इन ऐप्स को चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन सुधार नहीं होने के कारण अब यह सख्त कदम उठाया गया।

OTT का सफर और विवादों का उभार
भारत में OTT की शुरुआत 2008 में BigFlix के साथ हुई थी। लेकिन असली उछाल कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान आया, जब थिएटर बंद हो गए और लोग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स की ओर मुड़े। इस समय ALT Balaji, MX Player और Ullu जैसे ऐप्स पर अश्लील कंटेंट की भरमार देखी गई, जिसने समाज और सरकार की चिंताओं को जन्म दिया।