श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले के बघात बारज़ुल्ला क्षेत्र में शुक्रवार को आतंकियों ने सुरक्षाबलों के एक दल पर अचानक हमला कर दिया। इसमें दो जवान घायल हो गए। इस घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें आतंकवादी भरे बाजार में एके-47 लेकर फायरिंग करता नजर आ रहा है। जो CCTV फुटेज सामने आया उसमें दिखाई दिया कि भरे बाजार एके-47 लेकर पहुंचे आतंकी ने पुलिस पार्टी पर बोल दिया हमला।
यह भी पढ़ें: ममता के घर जाना अमित शाह को पड़ा भारी, झेलना पड़ा महिलाओं का विरोध
CCTV फुटेज: भरे बाजार एके-47 लेकर पहुंचा आतंकी, पुलिस पार्टी पर बोल दिया हमला: घायलों को तुरंत श्रीनगर अस्पताल ले जाया गया। घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
CCTV फुटेज: भरे बाजार एके-47 लेकर पहुंचा आतंकी, पुलिस पार्टी पर बोल दिया हमला: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक बार पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। बाराजुल्ला इलाके में आतंकियों ने शुक्रवार दोपहर पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। शहीद दोनों जवान, जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं। इलाके को घेर लिया गया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस पार्टी पर आतंकी हमले का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें एक आतंकी एके-47 लेकर घात लगाते हुए दिख रहा है। खास बात है कि आतंकी मार्केट के बीच में नजर आ रहा है और उसके हाथ में एके-47 दिखाई दे रही है।