उत्तर प्रदेश में घटित हुए बाल यौन शोषण कांड की जांच कर रही सीबीआई ने कई बड़े खुलासे किये हैं। बांदा यौन शोषण कांड के आरोपी जूनियर इंजीनियर ने 70 से ज्यादा बच्चों का यौन शोषण किया था। इसके अलावा सीबीआई ने यह भी बताया कि इस काम में आरोपी की पत्नी भी उसकी मदद करती थी। साथ ही सीबीआई ने शक जताया है कि आरोपी जूनियर इंजीनियर एचआईवी पॉजिटिव हो सकता है। इसी वजह से उसकी डॉक्टरी जांच के लिए उसे दिल्ली के एम्स लाया गया है। यहां आठ डाक्टरों का एक पैनल उसकी जांच कर रहा है।

सीबीआई ने किये बड़े खुलासे
एक न्यूज चौनल के अनुसार, सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया कि बांदा बाल यौन शोषण कांड के आरोपी रामभवन का पिछले तीन दिनों से दिल्ली के एम्स में टेस्ट हो रहा है क्योंकि सीबीआई को शक है कि रामभवन एचआईवी पॉजिटिव भी हो सकता है। यदि सीबीआई का ये शक सही निकला, तो उन 70 बच्चों के भविष्य पर भी सवालिया निशान लग जाएगा।
सीबीआई अधिकारी ने बताया कि एम्स में आठ डाक्टरों का एक पैनल रामभवन की जांच कर रहा है। इस दौरान जो जांच कराई गईं उनमें रामभवन का एचआईवी टेस्ट, साइक्लॉजिकल टेस्ट, पीडोफाइल टेस्ट यानी वो संभोग करने लायक है या नहीं आदि टेस्ट किए गए हैं। जांच के दौरान पता चला कि इस काली करतूत में घर में मौजूद रामभवन की पत्नी भी उसका सहयोग किया करती थी, जिस पर सीबीआई ने जांच के बाद रामभवन की पत्नी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
सीबीआई का दावा है कि जांच के दौरान ऐसे तथ्य सामने आए हैं कि जब जूनियर इंजीनियर अपने कमरे में यौन शोषण करता था और बच्चा चिल्लाता था या बाहर भागने की कोशिश करता था, तो उसकी पत्नी दरवाजा बाहर से बंद कर देती थी। जांच एजेंसी आज रामभवन को अपनी केन्द्रीय फोरेंसिक लैब में भी लेकर गई, जहां उसका वोइज़ टेस्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: पानी की वजह से हुई निर्भया कांड जैसी घटना, दरिंदों ने महिला के निजी अंगों में डाल दी रॉड
सीबीआई को इस यौन शोषण से संबधित जो वीडियो मिले हैं, उनमें रामभवन की आवाज भी है, लेकिन रामभवन ने पूछताछ के दौरान कहा कि उसकी आवाज नहीं है। ऐसे में सीबीआई ने उसकी आवाज का नमूना लिया, जिससे उसका मिलान वीडियो की आवाज से किया जा सके। सीबीआई के एक आला अधिकारी के मुताबिक इस मामले में 4 साल से 22 साल तक के युवकों को शिकार बनाया गया और इनमें रामभवन के रिश्तेदारों के बच्चे भी शामिल थे। ऐसे में यदि रामभवन की एचआईवी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई, तो एक नया बखेड़ा शुरू हो जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine