उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बीते दिनों हुई अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई चप्पा-चप्पा छानती नजर आ रही है। इसी क्रम में बीते बुधवार को सीबीआई की टीम आरोपी आनंद गिरि को लेकर उत्तराखंड स्थित उनके आश्रम गई थी। इस आश्रम में सीबीआई को अहम सबूत मिला है, सीबीआई इस सबूत को लेकर आनंद गिरी सहित प्रयागराज लौट आई है। उम्मीद जताई जा रही है सीबीआई इस मामले में बड़ा खुलासा करेगी।
आनंद गिरि के करीबियों से भी की गई पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम ने हरिद्वार स्थित आनंद गिरि के आश्रम गई थी। यहां जाना सीबीआई का सफल साबित हुआ। यहां सीबीआई को महंत नरेंद्र गिरी की मौत से जुड़े अहम सबूत हाथ लगे है। बताया जा रहा है कि आश्रम से सीबीआई की टीम ने आनंद गिरि का लैपटॉप बरामद किया है। सीबीआई ने इस लैपटॉप से सबूत हासिल करने की उम्मीद जताई है। साथ ही उम्मीद जताई जा रही है कि ब्लैकमेलिंग करने वाला कथित वीडियो भी बरामद किया जा सकता है।
उधर सीबीआई आद्या प्रसाद तिवारी और उसके बेटे संदीप तिवारी पर भी नकेल सकती नजर आ रही है। इन दोनों आरोपियों से भी लगातार पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में सबूत हासिल होने के बाद एक बार फिर तीनों आरोपियों से पूछताछ की जाएगी। तीनों आरोपियों को साथ बैठाकर भी पूछताछ की जा सकती है।
आपको बता दें कि सीबीआई की टीम बुधवार को मृतक महंत नरेंद्र गिरी के शिष्य और उनकी मौत के मामले में मुख्य आरोपी आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार पहुंची थी। इस दौरान सीबीआई ने न सिर्फ आनंद गिरी के आश्रम की जांच पड़ताल की बल्कि कई अन्य आश्रमों की भी तलाशी ली। इस दौरान सीबीआई की टीम ने कई लोगों से पूछताछ भी की। हरिद्वार में ही सीबीआई की टीम ने आनंद गिरि ने बुधवार को रात तीन बजे तक पूछताछ भी की थी।
यह भी पढ़ें: कैप्टन अमरिंदर सिंह और अमित शाह की मुलाकात पर दहाड़े राकेश टिकैत, दिया बड़ा बयान
इसके अलावा आनंद गिरि के आश्रम में 7 से ज्यादा घंटे तक जांच पड़ताल की थी। इस जांच पड़ताल के दौरान ही निर्माणाधीन आश्रम से लैपटॉप बरामद हुआ था। इसके अलावा कुछ जरूरी दस्तावेज भी बरामद हुए, जिन्हें सीबीआई अहम सबूत के रूप में देख रही है। आनंद गिरि के मोबाइल फोन और इनकमिंग कॉल्स को लेकर भी सीबीआई पड़ताल कर रही है। बताया गया कि इस पूरे मामले में हरिद्वार के कई प्रॉपर्टी डीलर भी सीबीआई की रडार में हैं।