दिल्ली के एक भाजपा पार्षद के खिलाफ केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सख्त कदम उठाया है। दरअसल, सीबीआई ने भाजपा पार्षद मनोज मेहलावत को भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके से पार्षद है।
भाजपा पार्षद ने मांगी थी रिश्वत
इस विषय में जानकारी देते हुए सीबीआई के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के भाजपा पार्षद मनोज मेहलावत को कुछ निर्माण कार्यो से जुड़े रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। उन्होंने यह कदम शिकायतकर्ता द्वारा की गई शिकायत के बाद उठाया।
एजेंसी के सूत्रों ने कहा कि मेहलावत ने कथित तौर पर निर्माण कार्य के संबंध में एक व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी और शिकायत के बाद उसे रंगे हाथ पकड़ा गया।
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उसकी गिरफ्तारी के बाद दिल्ली भाजपा ने कहा कि मेहलावत को तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख के लिए मोदी सरकार ने बढ़ाया कदम, लिया ये फैसला
दिल्ली के भाजपा प्रमुख आदेश गुप्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के लिए अपनी शून्य-सहिष्णुता नीति के तहत दिल्ली भाजपा आपको (मेहलावत को) आपके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों पर तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित करती है।