मुख्यमंत्री की घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए अधिकारी पूरी तरह प्रयासरत हैं। इसी संदर्भ में अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन ने सोमवार को एपीजे अब्दुल कलाम बिल्डिंग सभागार में मुख्यमंत्री के द्वारा सिंचाई विभाग की राज्य व जनपद स्तरीय घोषणाओं के क्रियान्वयन के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की।

बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं के धरातलीय क्रियान्वयन में सिंचाई विभाग को तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को नवम्बर माह के अंत तक विभागीय घोषणाओं के शासनादेश पूरे करा लिये जाने के निर्देश दिए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine