मेलबर्न में हो रहे भारत ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को गेंदबाजी सौंपी। भारत अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान मैच से एक दिन पहले ही कर चुका था। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के अपने बच्चे के जन्म के लिए भारत लौट जाने के कारण इस मैच में कार्यवाहक कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
दूसरे टेस्ट में टॉस हारने के बाद भारतीय टीम को जिस बल्लेबाज से सबसे ज्यादा खतरा था वो थे स्टीव स्मि..।लेकिन भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टीव स्मिथ को शून्य रन पर आउट कर भारत को आधी बाजी तो पहले ही मार ली। स्टीव स्मिथ जैसे शानदार और खतरनाक बल्लेबाज का आउट होना टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। नए उप-कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने स्मिथ को खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया। सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने मेलबर्न की टर्न लेती पिच पर स्टीव स्मिथ का खेल खत्म कर दिया।
भारत की खतरनाक गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 195 रनों पर धराशाही हो गई। टीम इंडिया के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिये। रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज ने दो विकेट झटके। रवींद्र जडेजा के खाते में एक विकेट आया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने 48 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड ने 38 रनों की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 30 रन जुटाए। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ शून्य पर आउट हुए। स्मिथ के आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की टीम बिखर गई।
ऑस्ट्रलियाई टीम को पहली पारी में 195 पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने शून्य रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। अग्रवाल बिना खाता खोले मिशेल स्टार्क की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए।
यह भी पढ़ें: चीन को लेकर भारत ने फिर दिखाई सख्ती, ‘वंदे भारत’ प्रोजेक्ट से दिखाया बाहर का रास्ता
दिन का खेल खत्म किये जाने तक भारतीय बल्लेबाजों ने अपनी पहली पारी में एक विकेट खोकर 36 रन बना लिए है, भारत का यह विकेट मयंक अग्रवाल के रूप में गिरा, जो अपना खाता खोलने में भी नाकाम रहे। भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा 7 और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल 28 रन बना कर ऑस्ट्रलियन गेंदबाजों के सामने परेशानी का सबब बने हुए है।