सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। मुकाबले के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रलियाई गेंदबाजों को पहली पारी में 338 रनों पर ऑलआउट कर दिया। रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाजों को मैदान पर टिकने का मौका नहीं दिया। जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिये। मोहम्मद सिराज को 1 विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 131 रन बनाए। स्मिथ ने 14 पारियों के बाद टेस्ट शतक ठोका है। इससे पहले उन्होंने 4 सितंबर 2019 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 211 रनों की पारी खेली थी।
अब सिडनी टेस्ट में भी जडेजा छाए हैं और ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 338 रनों पर सिमट गई है। यह भारत की दूसरे दिन सिडनी टेस्ट में सही वापसी है जिसका श्रेय काफी हद तक जडेजा को ही जाता है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 2 विकेट पर 166 रनों का अच्छा स्कोर बनाया था। भले ही दूसरा दिन स्टीव स्मिथ के नाम रहा जिन्होंने 131 रनों की पारी खेलकर करियर का 27वां शतक लगाया लेकिन दिन के अंत में वे रविंद्र जडेजा की ही बुलेट थ्रो पर आउट हुए जब वे दूसरा रन लेना चाहते थे। इसके अलावा यह दिन रविंद्र जडेजा का भी रहा जिन्होंने बॉलिंग में चार और एक विकेट अपने सटीक थ्रो से लिया जो स्मिथ का था। जडेजा की ऑलराउंडर के तौर पर कायापलट हो चुकी है और ऐसा क्रिकेट अगर वे तीन-चार साल और खेल गए तो क्रिकेट इतिहास के सर्वकालिक बेहतरीन ऑलराउंडर में उनका नाम दर्ज होने वाला है। फिलहाल के आंकड़ों पर बात करें तो जडेजा ने 62 रन देकर 4 विकेट लिए जिसमें दो विकेट तो सटीक योर्कर से आए। उन्होंने पैट कमिंस और लियोन जैसे निचले बल्लेबाजों के सामने सरप्राइज यॉर्कर का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें: वृष राशि वालों को करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, सिंह जातकों को होगा धन लाभ
खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 96 रन 2 विकेट के नुकसान पर है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश हेजलवुड और पैट कमिंस ने एक-एक विकेट झटके। भारत ने रोहित शर्मा (26) और शुभमन गिल (50) का विकेट गंवाया। चेतेश्वर पुजारा (5 रन) और अजिंक्य रहाणे (9 रन) क्रीज पर हैं।