लखनऊ। बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत होने के बाद प्रशासन ने सख्ती करते हुए पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। डीएम बुलंदशहर की ओर से डाले गये ट्विट में बताया गया कि थाना सिकन्द्राबाद के ग्राम जीतगढ़ी मे 05 व्यक्तियों की मृत्यु की दुखद घटना पर SHO सिकंद्राबाद, चौकी प्रभारी व दो बीट आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। जिलाधिकारी व SSP ने मृतक के मांग व अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना तथा हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया।
यह भी पढ़ें: आंगनबाड़ी महिलाओं में बढ़ा गुस्सा, बदायूं कांड को बताया सरकार की बड़ी विफलता

बुलंदशहर में जहरीली शराब ने ली पांच की जान, SHO, चौकी प्रभारी, बीट आरक्षी निलंबित
जहरीली शराब पीने से मौत होने का सिलसिला बंद करने के लिये आबकारी विभाग और पुलिस विभाग की ओर से काफी प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी इस धंधे में लगे लोगों पर लगाम नहीं कसी जा पा रही है। बता दें कि बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है। बुलंदशहर: जहरीली शराब ने पांच को नीला, SHO, चौकी प्रभारी, बीट आरक्षी निलंबित।
यह भी पढ़ें: कोरोना वैक्सीन को लेकर लालू के लाल ने मचाया धमाल, पीएम मोदी से कर दी बड़ी मांग
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है। इस मामले में थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दिक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया है। साथ ही मामले में तीन लोगों को भी हिरासत में लिया गया है।
सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से कई लोग बीमार हो गए, जिसमें आज पांच लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 15 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की सांठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी। घटना के बाद शराब माफिया कुलदीप फरार है।
डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि पांच लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों की हालत खराब है। हमारी प्राथमिकता इन 15 लोगों की जिंदगी को बचाने की है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह सभी लोगों ने शराब पी थी, इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई। मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि मौत के पीछे की वजह क्या है। बुलंदशहर की घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दोषियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine