कोरोना संक्रमण काल में अर्थव्यवस्था बुरी तरह से चौतरफा दबाव में आ गई थी। हालांकि अब देश की अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार होने लगा है। निर्यात के मोर्चे पर मार्च के महीने में 58 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोने के आयात में 471 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है। सोने के आयात में हुई ये बढ़ोतरी घरेलू खपत में सुधार होने का संकेत है।
सोने का आयात 160 टन तक पहुंचा
जानकारों के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल देश में सोने का आयात मार्च में 471 फीसदी बढ़कर 160 टन हो गया है। इसकी एक बड़ी वजह सोने की कीमतों में रिकॉर्ड ऊंचाई से लगभग 12 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी होना और केंद्र सरकार द्वारा सोने के आयात शुल्क में कटौती करना भी है।
सबसे बड़ी बात तो यही है कि सोने की घरेलू खपत में तेजी आई है और घरेलू बाजार में सोने की मांग बढ़ी है, जिसका असर सोने के आयात में 471 फीसदी की बढ़त के रूप में सामने नजर आ रहा है।
सोने के आयात के साथ ही अन्य वस्तुओं के आयात में भी मार्च के महीने में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मार्च 2020 की तुलना में इस साल मार्च के महीने में आयात में 53 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। मार्च के महीने में देश में 48 अरब डॉलर यानी करीब 3518 अरब रुपये से अधिक का आयात किया गया है।
यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव के दौरान ईडी ने तृणमूल पर कसा शिकंजा, मुसीबत में फंसे दिग्गज सांसद
देश के आयात बिल में तो बढ़ोतरी हुई ही है लेकिन निर्यात के मोर्चे पर भी मार्च के महीने में रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई है। मार्च के महीने में देश से होने वाले निर्यात में 58 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है।
इस महीने के दौरान 34 अरब डॉलर यानी करीब 2492 अरब रुपये कीमत का सामान निर्यात किया गया है। मार्च के महीने में ये निर्यात का एक रिकॉर्ड स्तर है। वाणिज्य मंत्रालय की ओर से यह भी दावा किया गया है कि यह अब तक भारत के इतिहास में निर्यात में सबसे अधिक मासिक वृद्धि का आंकड़ा है।