मनोरंजगत की कई हस्तियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब मशहूर एंकर, अभिनेता व सिंगर आदित्य नारायण और उनकी अभिनेत्री पत्नी श्वेता अग्रवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी खुद आदित्य नारायण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर दी।

आदित्य ने लिखा-‘दुर्भाग्य से मुझे और मेरी वाइफ को कोरोना हो गया है और हम क्वॉरंटीन में हैं। प्लीज सेफ रहिए। कोरोना की गाइडलाइन फॉलो करते रहिए और हमारे लिए प्रार्थना भी करते रहिए। यह भी गुजर जाएगा।’

आदित्य के इस पोस्ट के बाद फैंस उनकी और श्वेता के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की प्रार्थना कर रहे हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद आदित्य ने सोनी टीवी के सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12 ‘ से कुछ दिनों की छुट्टी ले ली है।
यह भी पढ़े: सोफ़िया हयात ने इस शख्स के शेयर की बोल्ड तस्वीर, सरेआम किया प्यार का इजहार
देश में कोरोना के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं और इसका असर मनोरंजन जगत में भी देखने को मिल रहा है। हाल के दिन में मनोरंजन जगत की कई हस्तियां इसकी चपेट में आ चुकी हैं। छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक इसका कहर दिन पर दिन बढ़ रहा है । ऐसे में हर किसी को सुरक्षित रहने और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी जा रही हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine