देवरिया। सदर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि अपराधियों और माफियाओं पर योगों का बुलडोजर चलता रहेगा। वर्षों बाद मोदी और योगी जैसे कोई राष्ट्रभक्त नेता इस देश और प्रदेश को मिला है। त्रिपाठी शनिवार को चरियांव खास गांव में आयोजित एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले गुंडे और माफिया ठेला खुमचा वाले गरीब दुकानदारों से अवैध वसूली करते थे। इस सरकार में उनकी वसूली बंद हो गई है जिसके वे बौखलाए हुए हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्र हित में भारतीय जनता पार्टी को बहुमत में आना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि वंशवाद ने इस देश की जड़ों में मट्ठा डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यदि आप मुझे सदन तक पहुंचाने का काम आप करते हैं तो देवरिया के विकास में कोई कसर नहीं छोडूंगा। चुनाव जीतने के बाद प्राथमिकता गौरी बाजार से देवरिया के बीच एक कृषि विश्वविद्यालय बनाने की रहेगी।
उन्होंने कहा कि देवरिया की जनता से जो चीनी मिल छीन लिया गया है उसे दोबारा चालू कराया जाएगा। चरियांव खास में उन्होंने डोर टू डोर ग्रामीणों से जनसंपर्क किया और अपने पक्ष में वोट मांगे। गांव के लोगों ने उन्हें भरपूर सहयोग देने का भरोसा दिया। यहाँ से सभा सम्पन्न होने के बाद वे तेंदुवारी पहुँचे। यहाँ भी उन्होंने जनसभा को संबोधित किया और कहा कि किसी अपराधी पर जिस प्रकार पुलिस गोली चलाकर अपना फर्ज निभाती है ठीक उसी प्रकार कमल चुनाव चिह्न पर बटन दबाकर कर आप भी अपराधियों पर किए जा रहे कार्यवाही की मुहिम का सहयोगी बने।
चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी CM चन्नी करते रहे प्रचार, मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज
उन्होंने कहा कि 70 साल के विकास इस कदर था कि गांव के लोगों एक शौचालय से वंचित थे। उन्होंने कहा कि हजारों साल बाद मोदी और योगी जैसे युगपुरुष का अवतार हुआ है। शलभ ने इसके बाद बभनौली, पिपरहिया, पड़री, रसौली, मोहनमठ, चरियांव बुजुर्ग (चौराहा), चरियांव बुजुर्ग (पोखर), कतौरा, पिपरवारी, गौरीबाजार में जनसंपर्क व जनसभा किया। जनसंपर्क कार्यक्रम एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह, दरभंगा बिहार के सांसद गोपाल जी ठाकुर, कृष्णा नाथ राय, शिवानंद सिंह, सिपाही बाबा सहित बड़ी संख्या में समर्थन उपस्थित थे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine