चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी CM चन्नी करते रहे प्रचार, मुख्यमंत्री के खिलाफ केस दर्ज

पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections 2022) के लिए कल शुक्रवार शाम को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया और अब रविवार को वोटिंग कराई जाएगी. लेकिन राज्य के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi) के खिलाफ विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को मनसा जिले (Mansa constituency) में आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज कराया गया है. चन्नी के अलावा सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) के नाम से चर्चित कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह पर भी केस हुआ है. आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया गया.

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और कांग्रेस उम्मीदवार शुभदीप सिंह दोनों शुक्रवार शाम छह बजे चुनाव प्रचार की समय सीमा के बाद प्रचार करते पाए गए. सिटी-1 मानसा पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवज्ञा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. चन्नी शुक्रवार शाम सिद्धू मूसेवाला के घर-घर जाकर प्रचार करने के लिए (Door-to-door campaigning) मानसा पहुंचे.

आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए प्रचार करने का आरोप

थाने में दर्ज पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) के अनुसार, मानसा से आम आदमी पार्टी (AAP) के उम्मीदवार डॉक्टर विजय सिंगला ने चुनाव पर्यवेक्षक सीके यादव को एक शिकायत सौंपी, जिसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस नेताओं ने प्रचार अवधि खत्म होने के बाद चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए चुनाव प्रचार किया था.

पूरे मसले पर मानसा के SDM और रिटर्निंग ऑफिसर हरजिंदर सिंह ने कहा, ‘मैंने मौके पर आकर लोगों से बात करके पता चला है कि CM चन्नी ने गुरुद्वारा साहिब और मंदिर में माथा टेका है लेकिन उन्होंने चुनाव प्रचार नहीं किया. हमारी FST टीम ने वीडियोग्राफी कर ली है जिसकी जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी.

FIR में 400 से अधिक समर्थकों के साथ प्रचार का आरोप

फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) द्वारा स्पॉट वेरिफिकेशन के बाद, चुनाव अधिकारियों ने पाया कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मानसा में मतदाता नहीं हैं और उन्होंने दूसरे निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव प्रचार के चुनाव संहिता का उल्लंघन किया. एफआईआर के अनुसार, सिद्धू मूसेवाला 400 से अधिक समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार कर रहे थे जो तय सीमा के इतर था.

एक अन्य घटना में, मानसा के सरदुलगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार बिक्रम सिंह मोफर पर शुक्रवार को बिना अनुमति के रोड शो करने का मामला दर्ज कर लिया गया. मोफर के खिलाफ झुनीर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188 और 171-एफ (चुनाव में अनुचित प्रभाव या पहचान) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.

‘अभी बिरयानी ना मँगाएँ’: CAA विरोधी दंगाइयों से हर्जाना वसूल सकेगी UP सरकार, मीडिया ने सुप्रीम कोर्ट का कहा आधा बताया-आधा छिपाया

यही नहीं आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के लिए दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है. यह आरोप पंजाब में 20 फरवरी को होने वाली वोटिंग से एक दिन पहले लगाई गई है. आम आदमी पार्टी ने कहा कि सुखबीर सिंह बादल फेसबुक पर वोट मांग रहे थे.