विश्व कोरोना संकट से उबरने के लिए कोरोना वैक्सीन का इंतज़ार कर रहा है। ब्रिटेन के निवासियों के लिए यह इंतज़ार खत्म होने जा रहा है। ब्रिटेन में अगले हफ्ते तक फाइजर और बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने की संभावना है। इस जानकारी के बाद ब्रिटेनवासियों में खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें:ड्रैगन का नया कारनामा बढ़ा रहा भारत-बांग्लादेश की टेंशन
ब्रिटेन में 7 दिसम्बर से वैक्सीनेशन की शुरुआत के संकेत
सूत्रों की मानें तो ब्रिटेन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) कर्मियों को सात दिसंबर से टीका लगाने की शुरुआत की जा सकती है। ब्रिटेन कोविड-19 वैक्सीन के टीके को मंजूरी देने वाला पहला पश्चिमी देश बनने जा रहा है। ब्रिटेन ने फाइजर और बायोएनटेक की दो-शॉट वाली वैक्सीन की चार करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है। यह वैक्सीन संक्रमण को रोकने में 95% से अधिक प्रभावी पाई गई है। ऐसा बताया जा रहा है कि इसकी पहली डोज़ हेल्थकेयर वर्कर्स को दी जाएगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine