ब्रेकिंग: मिजोरम के आइजोल में भूस्खलन से बड़ा हादसा, 7 लोगों की मौत, कई घायल,रेस्क्यू आपरेशन जारी

नई दिल्लीI मिजोरम की राजधानी आइजोल में भारी बारिश से भूस्खलन हो गयाI जिसके मलबे में दबकर 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैंI बताया जा रहा है कि खदान में फंसे दो लोगों को बचाया गया हैI
पुलिस का कहना है कि लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से बचाव कार्य प्रभावित हो रहा हैI

हालांकि भारी बारिश के चलते रेस्क्यू में परेशानी सामने आ रही है. मिजोरम के DGP ने कहा, ‘आईजॉल के बाहरी इलाके में हुए हादसे में 7 लोगों की मौत हो चुकी हैI पुलिस के जवान रेस्क्यू ऑपरेशन के जरिये मलबे में दबे लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैंI राज्य में बारिश के कारण नदियों का जल स्तर भी बेहद बढ़ गया है, जिसके चलते उनके किनारे रहने वाले लोगों को दूसरी जगह भेजा जा रहा हैI’

खदान ढहने की घटना मिजोरम की राजधानी आईजॉल के दक्षिणी इलाके में हुई है. मेल्थुम और हलीमैन बॉर्डर पर यह हादसा सुबह 6 बजे तब हुआ, जब रेमल तूफान के चलते राज्य में भारी बारिश हो रही थीI बारिश के कारण जमीन अचानक बैठ गई, जिससे अंदर मौजूद लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिलाI