भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल टोक्यो ओलंपिक के प्री-क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गए। पंघल को 52 किग्रा वर्ग में युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) से शिकस्त मिली है। अमित ये मैच 1-4 से हारे हैं। अमित पंघल पहला राउंड तो जीते, लेकिन इसके बाद युबेर्जेन रिवास (कोलंबिया) ने वापसी की। उन्होंने अमित को सेट होने का मौका नहीं दिया। अमित दूसरा और तीसरा राउंड हार गए। अमित पहला राउंड 4-1 से जीते थे। दूसरे राउंड में उन्हें 1-4 और तीसरे में 0-5 से हार का सामना करना पड़ा।

अमित का ये पहला ओलंपिक है। उन्हें पहले दौर में बाय मिला था। पहले दौर में अमित ने लड़ने की कोशिश की और पहला राउंड जीत भी गए, पर दूसरे राउंड में युबेर्जेन रिवास ने धमाकेदार वापसी की और अमित को संभलने का मौका ही नही दिया।
एशियाई खेल 2018 में स्वर्ण पदक और विश्व चैम्पियनशिप 2019 में रजत पदक जीतने वाले अमित ने एशियाई खेलों में तीन बार पदक जीता है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine