नाइजीरिया में बोको हरम आतंकी संगठन ने एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया है। यहां आतंकियों ने 110 किसानों को एक लाइन से खडा कर उनके सिर धड से अलग कर दिए हैं। हालांकि आधारिक आंकडों में सिर्फ 42 किसानों की मौत की बात कही जा रही है लेकिन यूएन का दावा है कि किसानों की संख्या 110 के आस पास है।
यह भी पढें: पाक में रेप किया तो बन जाओगे नपुंसक, इमरान सरकार देगी खौफनाक सजा
किसानों से लिया बोको हरम ने बदला
ऐसा बताया जा रहा है कि नाइजीरिया के गांव में बोको हरम ने अचानक हमला बोल दिया, जहां उन्होंने किसानों और मजदूरों को अपना निशाना बनाया। उनके हाथ पांव बांधकर एक साथ सभी के सिर कलम कर दिए। यह वारदात उन्होंने किसानों से बदला लेने के लिए की है क्योंकि किसानों ने उनके एक आतंकी को सुरक्षाबल के हवाले कर दिया था। यह आतंकी किसानों से धन उगाही कर रहा था। इसी से नाराज होकर बोको हरम ने किसानों और मजदूरों को खौफनाक मौत दे दी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine