बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या और उनके अंकल और तीन बार बीजेपी के विधायक रह चुके रवि सुब्रमण्यम पर कांग्रेस ने तगड़ा हमला बोला है। दरअसल, कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने उस कथित लीक ऑडियो का मुद्दा उठाया है जिसमें अस्पताल का स्टाफ मरीज को कोरोना वैक्सीन की कीमत 900 रुपये बता रहा है। इस लेक ऑडियो को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता ने बड़ी मांग की है।

बीजेपी सांसद की शहर में लगी है कई होर्डिंग्स
दरअसल, इस लीक ऑडियो में अस्पताल का स्टार मरीज को बता रहा है कि वैक्सीन की कीमत 900 रुपये से कम नहीं हो सकती है। अगर वो रवि सुब्रमण्यम से संपर्क करे तो वो इसे 700 रुपये में मंगवा सकते हैं। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी सांसद की शहर में कई जगह होर्डिंग्स लगी हैं, जिसमें लोगों से ख़ास अस्पताल में वैक्सीन लेने की अपील की गई है।
इस मामले को हथियार बनाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी सांसद और उनके अंकल पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम लोगों के लिए सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मौजूद नहीं है। ऐसे में हमलोग जानना चाहते हैं कि इन प्राइवेट अस्पतालों में यह वैक्सीन कैसे मिल रही है? ऐसे समय में जब लोग वैक्सीन लगवाने के लिए आतुर हैं, बीजेपी के प्रतिनिधि लोगों से पैसे कमाने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन से परेशान शख्स ने उठाया बड़ा कदम, तो पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या और बीजेपी के तीन बार विधायक रह चुके रवि सुब्रमण्यम के खिलाफ FIR दर्ज की जाए। यह वैक्सीन के बदले कैश वाला मामला है। इसलिए तेजस्वी सूर्या की सांसद की सदस्यता और उसके अंकल रवि सुब्रमण्यम की विधायक सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। हमारी मांग है कि दोनों बीजेपी नेताओं को तत्काल अरेस्ट किया जाए।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine