कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील की वजह से सियासी गलियारों में नई जंग शुरू होती नजर आ रही है। इस जंग की वजह बीजेपी अध्यक्ष का वह ट्वीट है जिसमें उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को ड्रग पेडलर और ड्रग एडिक्ट बताया है। प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान का कांग्रेस ने जमकर विरोध शुरू कर दिया है। कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने बीजेपी नेता के इस बयान की आलोचना करते हुए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के इस बयान को कांग्रेस के उस बयान पर पटलवार के रूप में देखा जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘अंगूठा छाप’ और अनपढ़ कहा गया था। हालांकि बाद में कांग्रेस ने अपने इस बयान पर माफी मांग ली थी।
प्रदेश अध्यक्ष ने ट्वीट कर राहुल गांधी पर बोला हमला
कर्नाटक बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने ट्वीट करते हुए कहा कि राहुल गांधी कौन हैं? मैं यह नहीं कह रहा हूं। लेकिन राहुल गांधी ड्रग एडिक्ट और ड्रग पेडलर हैं। यह मीडिया में भी आ गया था। मीडिया भी जानती है। आप (राहुल गांधी) पार्टी भी नहीं चला सकते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील के बयान के बाद कर्नाटक कांग्रेस से एक राजनीतिक विवाद छिड़ गया। हालांकि कांग्रसे की मांग के बाद भी अभी तक नलिन कुमार कतील ने राहुल गांधी को लेकर दिए इस बयान पर माफी नहीं मांगी है।
यह भी पढ़ें: खाली प्लाटों पर बसी झोपडिय़ों में रहने वालों का सत्यापन कराए जाने की मांग…
नलिन कुमार कतील के इस बयान के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने ट्वीट कर अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणी के लिए भाजपा से माफी मांगने को कहा है। डीके शिवकुमार ने ट्वीट किया कि कल मैंने कहा था कि मेरा मानना है कि हमें राजनीति में सभ्य और सम्मानजनक होना चाहिए, यहां तक कि अपने विरोधियों के लिए भी। मुझे उम्मीद है कि भाजपा मुझसे सहमत होगी और राहुल गांधी के खिलाफ अपने प्रदेश अध्यक्ष (नलिन कुमार कतील) की अपमानजनक और असंसदीय टिप्पणी के लिए माफी मांगेगी।