कोलकाता। विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को हुगली जिले के सिंगुर में पहुंचेगे, जहां वे विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और भाजपा की परिवर्तन संकल्प जनसभा को संबोधित करेंगे। आधिकारिक बयान के अनुसार, पीएम दोपहर करीब तीन बजे सिंगुर पहुँचेंगे, जहां 830 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचे, रेलवे और बंदरगाह से जुड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया जाएगा।

नई अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत
इस अवसर पर पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें हावड़ा-आनंद बिहार टर्मिनल, सियालदह- बनारस और संतरागाछी- तांबरम मार्ग की ट्रेनों का समावेश है। इन ट्रेनों की शुरुआत से लंबी दूरी की किफायती और विश्वसनीय रेल सेवाओं में सुधार होगा, जो यात्रियों के लिए लाभकारी साबित होगा। प्रशासनिक कार्यक्रम के तुरंत बाद पीएम मोदी जनसभा में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करेंगे।
सिंगुर: राजनीति की नजर में क्यों खास
सिंगुर बंगाल की राजनीति में एक ऐतिहासिक महत्व रखता है। करीब दो दशक पहले यह टाटा की नैनो कार परियोजना के विवादित भूमि अधिग्रहण आंदोलन का केंद्र बना था। पूर्ववर्ती वाममोर्चा सरकार के खिलाफ ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने भूमि अधिग्रहण विरोधी आंदोलन चलाया था, जिसके कारण परियोजना गुजरात स्थानांतरित हो गई थी। अब 2026 विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री मोदी की यह रैली सिंगुर को फिर से राजनीतिक चर्चा के केंद्र में ला रही है। भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है, जबकि तृणमूल कांग्रेस हमलावर रुख अपना रही है। सिंगुर और नंदीग्राम आंदोलन की बदौलत ही 2011 में ममता बनर्जी ने वाममोर्चा के 34 साल के शासन को समाप्त किया था।
मालदा दौरा: विकास और रेल परियोजनाओं का संदेश
सिंगुर रैली से एक दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को मालदा का दौरा किया। वहां उन्होंने 3,250 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी और कुछ परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया। मालदा से हावड़ा-गुवाहाटी (कामाख्या) मार्ग पर देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन सहित चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine