पश्चिम बंगाल में विधान सभा चुनाव का शंखनाद होते ही राजनीतिक पार्टियों का शक्ति प्रदर्शन जोरों पर शुरू हो गया है। रविवार को वाममोर्चा और कांग्रेस गठबंधन की ओर से कोलकाता के सबसे बड़े ब्रिगेड परेड मैदान में बड़ी जनसभा होनी है जिसमें पांच लाख से अधिक लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है। उधर राज्य भर में चल रही भारतीय जनता पार्टी की परिवर्तन यात्राओं के समापन पर आगामी सात मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी बड़ी जनसभा इसी ब्रिगेड परेड मैदान में होनी है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता आ रहे हैं।
अमित शाह ममता के गढ़ में करेंगे रोड शो
बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी जिस भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं उसी इलाके में शाह का भव्य रोड शो भी होगा, जिसमें भाजपा की ओर से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुटने का दावा किया जा रहा है।
प्रदेश भाजपा सूत्रों ने शनिवार को बताया कि दो और तीन मार्च को अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता में रहेंगे। दो मार्च को वह उत्तर कोलकाता में ही कोलकाता जोन की परिवर्तन यात्रा में हिस्सा लेंगे। साथ ही उत्तर और दक्षिण कोलकाता में दो जनसभाओं को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद दूसरे दिन ममता बनर्जी के गढ़ में अमित शाह का भव्य रोड शो प्रस्तावित है।
कोलकाता में कुल 11 विधानसभा क्षेत्र हैं जिन पर 2016 में तृणमूल कांग्रेस ने कब्जा जमाया था। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान यहां की तीन विधानसभा सीटों पर भाजपा को बढ़त मिली थी। बहरहाल शहरी क्षेत्रों में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा नहीं था, इसलिए इस बार इन्हीं इलाकों में बेहतर प्रदर्शन के लिए भाजपा कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें: भारत और बांग्लादेश ने एकदूसरे को दिया बेहद ख़ास तोहफा, मजबूत हुए संबंध
भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि दक्षिण 24 परगना के नामखाना से भाजपा की परिवर्तन यात्रा का आगाज केंद्रीय गृहमंत्री ने ही किया था। मंगलवार को यही परिवर्तन यात्रा कोलकाता में आकर संपन्न हो रही है जिसमें शाह को शामिल होना है।