पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव की वजह से सूबे में जारी सियासी जंग में एक बार फिर बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मोर्चा संभाला है। उन्होंने अपने तुणीर से तीखे वाणों को चयनित कर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गहरे सियासी जख्म देने की कोशिश की हैं। दरअसल, अमित शाह ने गुरूवार को कूचबिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित कर आगामी बंगाल चुनाव को ऐतिहासिक करार दिया है। इस दौरान उन्होंने सूबे की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जमकर आड़े हाथों भी लिया।
ममता पर अमित शाह ने लगाए गंभीर आरोप
ममता बनर्जी पर अपने तीखे जुबानी तीरों से हमला करते हुए अमित शाह ने कहा कि अभी तक बंगाल में ममता सिर्फ गुंडों के दम पर चुनाव जीतती रही हैं। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में जय श्रीराम नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान में बोलेंगे, चुनाव खत्म होते-होते ममता बनर्जी भी जय श्रीराम बोलेंगी। ममता बनर्जी सिर्फ एक समुदाय का वोट लेने के लिए ऐसा करती है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में हर धर्म का सम्मान होगा।
कूचबिहार में रैली के दौरान अमित शाह ने ऐलान किया कि बीजेपी की सरकार बनते ही एक हफ्ते में बंगाल में आयुष्मान भारत योजना लागू कर दी जाएगी, ममता और उनका भतीजा मई के बाद केंद्र की योजनाएं लागू होने से नहीं रोक पाएंगे, इसके साथ ही बीजेपी कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
इस रैली में अमित शाह ने बंगाल में बीजेपी द्वारा निकाली जा रही परिवर्तन यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा किसी मुख्यमंत्री को बदलने की परिवर्तन यात्रा नहीं है, किसी नेता को हराकर दूसरे नेता को लाने का नहीं है। ये परिवर्तन यात्रा बंगाल की स्थिति में परिवर्तन करने की यात्रा है। परिवर्तन यात्रा बंगाल की बेरोजगारी को दूर करने की यात्रा है। किसानों की स्थिति सुधारने और उनकी गरीबी को दूर करने की परिवर्तन यात्रा है। ये सोनार बंगला बनाने की परिवर्तन यात्रा है।10 साल ममता को दिया बंगाल का भला नहीं हुआ। एक मौका दे दीजिये बंगाल का भला करके दिखाएंगे।
अमित शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी ने यहां के विकास के लिए कुछ नहीं किया है, बीजेपी की सरकार, मोदी जी के सूत्र सबका साथ-सबका विकास को मानकर चलती है, हम सभी समाजों को, समाज की संस्कृति, भाषा, संगीत, साहित्य को आगे लेकर जाने वाले लोग हैं, इसीलिए धीरे-धीरे पूरा भारत मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा से जुड़ा हुआ है।
यह भी पढ़ें: भारत की ताकत के आगे नत्मस्तक हुआ चीन, सेनाएं पीछे करने के लिए हुआ मजबूर
अमित शाह ने कहा कि ममता दीदी, ये बंगाल का चुनाव इस बार ऐतिहासिक होने जा रहा है, आपके दंगा प्रमुख गुंड़ों के सामने मेरी भारतीय जनता पार्टी का बूथ प्रमुख लड़ाई लड़ने वाला है, बूथ का कार्यकर्ता लड़ने वाला है, ममता दीदी, ये लड़ाई आप जीत नहीं सकती क्योंकि बंगाल की जनता ने तय कर लिया है परिवर्तन करके ही रहेंगे