मध्य प्रदेश के रायसेन में रविवार को 25 साल के एक बेरोजगार युवक ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। दूसरे कमरे में बैठी उसकी मां को इस घटना के बारे में तब पता चला जब खुदकुशी से पहले युवक की ओर से किए गए फेसबुक पोस्ट को देखकर बीजेपी के एक नेता पुलिस को लेकर उसके घर पहुंचे।
रोहित महाजन इन दिनों बेरोजगार था और अपनी आर्थिक को लेकर चिंतित रहता था। बेगमगंज पुलिस थाने के प्रभारी इंदराज सिंह ने बताया कि अपनी मुश्किलों की वजह से खुदकुशी करने से पहले उसने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से माफी मांगी।
एक स्थानीय बीजेपी नेता हरि साहू ने उसका फेसबुक पोस्ट देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी और वे महाजन के घर पहुंचे, जहां पूरे घटनाक्रम से अंजान उसकी मां दूसरे कमरे में बैठी थी। थाना प्रभारी ने कहा, ”महाजन ने कमरा अंदर से बंद कर लिया था। जब हमने दरवाजा तोड़ा तो उसे पंखे से झूलता हुआ पाया। आगे की जांच की जा रही है।”
यह भी पढ़ें: ये 5 संकेत माने जाते हैं बेहद शुभ, किसी एक के भी मिलने पर चमक जाएगी किस्मत
मृतक के पिता टीकाराम ने बताया कि रोहित पहले एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पत्रकारिता में भी हाथ आजमा चुका था। वह बीजेपी से भी जुड़ा हुआ था। उन्होंने कहा, ”बेरोजगार होने की वजह से वह तनाव में था और यह वजह हो सकती है कि उसने इस तरह का कदम उठाया।”