उत्तर प्रदेश में हो रहे विधान सभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में पूरी तरह से माहौल बना हुआ है। जनता को मोदी और योगी के विकास कार्य पर विश्वास बना हुआ है। इससे साफ है कि यूपी में भाजपा तीन सौ सीटें जीतकर सरकार बनाएगी। यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंची केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कही।

उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी-योगी के काम के दम पर यूपी विधानसभा चुनाव में तीन सौ से अधिक सीटें जीतेगी। अखिलेश यादव के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये वह लोग हैं जिन्होंने कार सेवकों पर गोलियां चलवाई थी। इन लोगों ने हिन्दू त्योहारों में विघ्न डालने का काम किया।
आप प्रभारी ने हरीश रावत पर किया पलटवार, बोले-गलफहती न रहे
उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी का मोर्चा चुनाव में कोई फर्क नहीं डाल पाएगा। अखिलेश यादव के तीन सौ यूनिट फ्री बिजली की घोषणा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सपा की सरकार के समय लोगों को बिजली नहीं मिल रही थी। केवल कुछ शहरों में ही बिजली की निर्बाध आपूर्ति की जाती थी। जबकि योगी सरकार में पूरे प्रदेश में भरपूर बिजली मिल रही है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine