आप प्रभारी ने हरीश रावत पर किया पलटवार, बोले-गलफहती न रहे

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रदेश प्रभारी दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया ने हरीश रावत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली की तरह अब उत्तराखंड को लेकर भी गलतफहमी हो गई है।

आप प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने एक जारी बयान में कहा कि आप की लोकप्रियता से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत घबरा गए हैं। तीसरे दल को स्वीकार्य करने में परेशानी होने लगी है, लेकिन जनता को आप पार्टी के प्रति बढ़ता लगाव दोनों दलों की बेचैनी बढ़ा दी है।

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का ये बयान पूरी तरह उनकी बौखलाहट को दर्शाता है। जैसे दिल्ली के लोगों ने कांग्रेस को भूला दिया वैसे उत्तराखंड में भी लोग कांग्रेस को भूल जाएंगे। दिल्ली में 30 लाख से ज्यादा लोग सीधे केजरीवाल की योजना का लाभ उठा रहे हैं। उत्तराखंड में 27 लाख से ज्यादा लोग आप की गारंटियों में अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। जबकि कांग्रेस ने पिछले पांच साल विपक्ष के बजाय मित्र विपक्ष की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भाजपा में कोई अंतर नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली में आज कांग्रेस पार्टी का नाम लेने वाला कोई नहीं बचा है। हरीश रावत अब बुजुर्ग हो गए हैं। जनता अबकी बार काम के नाम पर वोट देने का मन बना चुकी है। उन्होंने कहा कि हम राज्य के शहीदों के सपने पूरे करके दिखाएंगे इस प्रदेश को भाजपा और कांग्रेस मुक्त कर प्रदेश का नवनिर्माण करेंगे।