बीते दिनों पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि पाकिस्तान में पहला ऐसा मामला पाया गया है जिसके वैरिएंट भारत में मौजूद है। पाकिस्तानी मीडिया के इस दावे की वजह से बीजेपी और कांग्रेस के बीच में एक नई सियासी जंग छिड़ गई है। इसकी वजह बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा का वह ट्वीट हैं, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के दावे को लेकर राहुल गांधी का जिक्र किया। संबित पात्रा के इस ट्वीट पर कांग्रेस ने तगड़ा पलटवार किया है।

कांग्रेस प्रवक्ता ने किया पलटवार
दरअसल, संबित पात्रा के इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सुप्रीम कोर्ट में दायर हलफनामे का जिक्र किया है। साथ ही दावा किया है कि भारत सरकार ने खुद इसे इंडियन डबल म्यूटेंट स्ट्रेन बताया है।
उन्होंने संबित पात्रा के ट्वीट पर जवाब देते हुए हलफनामा शेयर किया है और साथ ही लिखा है कि पाकिस्तान-पाकिस्तान खेलना बंद करो और बाज आओ अपनी हरकतों से। यह भारत सरकार का माननीय सर्वोच्च न्यायालय में दायर हलफ़नामा है,जहाँ भारत सरकार स्वयं इसे भारतीय डबल म्युटेंट स्ट्रेन बता रही है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने 77वीं बार लोगों को बताई ‘मन की बात’, गिनाई 7 सालों की उपलब्धि
इसके पहले संबित पात्रा ने पाकिस्तानी मीडिया के दावे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा। उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया के ट्वीट की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि बधाई राहुल गांधी, मिशन पूरा हुआ। इसके अलावा बीजेपी के अमित मालवीय ने भी ट्विटर पर लिखा है कि अंतत: कांग्रेस को खुश होने का कारण मिल गया है। भारत को बदनाम करने के उसके टूलकिट को पाकिस्तान में भी सहयोगी मिल गए हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine