भाजपा पुराने नोटिस से निर्वाचन आयोग की तारीफ करने की कोशिश कर रही: अभिषेक बनर्जी

कोलकाता, 29 नवंबर (भाषा) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला तेज करते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि पार्टी अपनी ‘प्रचार मशीनरी’ के जरिए निर्वाचन आयोग के चार महीने पुराने नोटिस को फिर से प्रसारित कर ऐसे समय में आयोग की झूठी तारीफ करने की कोशिश कर रही है, जब विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया विवादों में घिरी हुई है।

बनर्जी ने एक खबर का हवाला दिया है जिसमें दावा किया गया है कि निर्वाचन आयोग ने बूथ स्तर के अधिकारियों के लिए पारिश्रमिक 6,000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रुपये और बीएलओ पर्यवेक्षकों के लिए 12,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया है।

उन्होंने मूल नोटिस की एक प्रति टैग करते हुए दावा किया कि यह दो अगस्त को जारी की गई चार महीने पुरानी अधिसूचना है। उन्होंने ’एक्स’ पर लिखा, ‘‘जब भाजपा का प्रचार तंत्र चार महीने पुराने नोटिसों को दोबारा प्रसारित झूठी उत्सुकता पैदा करने और निर्वाचन आयोग की तारीफ करने की कोशिश करता है, तो इससे एक ही बात साबित होती है: श्रीमान एसआईआर की रणनीति सिर्फ नाकाम नहीं हुई है, बल्कि सबके सामने बुरी तरह ढह गई है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...