मुस्लिमों को लेकर बीजेपी प्रवक्ता ने दिया भड़काऊ बयान, सैफ अली खान के परिवार पर भी बदजुबानी

हरियाणा की सत्तारूढ़ बीजेपी ने विवादित बयान देकर सियासी हंगामा मचा दिया है। दरअसल, हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता और करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अमू ने रविवार को पाकिस्तान और मुस्लिम समुदाय के खिलाफ बयानबाजी की। इस बयान के दौरान वह अपना आपा खो बैठे और बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उसके परिवार वालों के खिलाफ भी बदजुबानी कर बैठे। हालांकि हरियाणा बीजेपी अपने प्रवक्ता के इस बयान से किनारा करती नजर आ रही है।

बीजेपी नेता ने लोगों को मस्जिद तोड़ने के लिए उकसाया

दरअसल, बीते रविवार को गुड़गांव के पटौदी इलाके में धर्म परिवर्तन, लव जिहाद और जनसंख्या नियंत्रण कानून पर चर्चा करने के लिए एक महापंचायत बुलाई गई थी। इस महापंचायत के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने विवादित बयान देते हुए केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार से बड़ी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर भारत हमारी मां है तो हम पाकिस्तान के बाप हैं और हम यहां पाकिस्तानियों को किराए पर अपना घर नहीं देंगे। अब पाकिस्तानियों को देश से निकालने का प्रस्ताव पास करो।

बीजेपी प्रवक्ता सूरजपाल अमू ने इस महापंचायत के दौरान बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और उसके परिवार वालों पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर देश के अंदर इतिहास बनाना चाहते हो तो, हमें इतिहास बनना नहीं है, हमें इतिहास बनाना है, ना तैमूर पैदा होगा, ना औरंगजेब बाबर और हुमायूं पैदा होंगे, हम सौ करोड़ हैं और वो सिर्फ बीस करोड़ हैं।

इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने लोगों को मस्जिद तोड़ने के लिए भी उकसाया। बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे उज्जिना के सूरज पाल सिंह की याद आ रही है जिसने अपने गांव के अंदर मस्जिद नहीं बनने दी। मुझे पता चला है कि भोड़ाकलां में बार-बार रोकने के बाद भी मस्जिद का निर्माण किया जा रहा है, इसलिए उसे अब नींव से ही खत्म कर देते हैं।

इसके अलावा बीजेपी नेता सूरजपाल अमू ने पटौदी घराने के नवाब सैफ अली खान और उसके परिवार के खिलाफ भी विवादित बयान दिया। भाजपा नेता ने कहा कि पटौदी में लव जिहाद है और तैमूर को जन्म देने वाले भी पटौदी के हैं। ये लव जिहाद शर्मिला टैगोर के जमाने से होता आ रहा है और इसका बीज पटौदी में ही बोया गया था। पटौदी के लोग आप ही इसे काटोगे और इसलिए आप लोग राजघराने के लोगों का स्वागत बंद करो।

यह भी पढ़ें: शिवसेना-बीजेपी दोनों को याद आई अपनी पुरानी दोस्ती, सियासत में मचा तगड़ा हंगामा

आपको बता दें कि सूरजपाल अमू को 2013 में हरियाणा भाजपा का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। अमू ने 2014 से लेकर 2019 तक मीडिया समन्वयक के रूप में काम किया। बीते 11 जून को अमू को दोबारा से हरियाणा भाजपा का प्रवक्ता नियुक्त किया गया।