पश्चिम बंगाल में फर्जी टीकाकरण मामले में फर्जी आईएएस अधिकारी देवांजन देव की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने फर्जी आईएएस के इस मामले को बीते महीने ख़त्म हुए बंगाल विधानसभा चुनाव से जोड़ते हुए तृणमूल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
फर्जी आईएएस को लेकर ममता सरकार पर भड़के दिलीप घोष
दरअसल, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए विधानसभा चुनाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से देवांजन कोलकाता नगर निगम का फर्जी अधिकारी बनकर लगातार सत्तारूढ़ पार्टी की मदद से फर्जीवाड़ा करता रहा है, ठीक उसी तरह से चुनाव के समय भी बड़े पैमाने पर फर्जी अधिकारी सत्तारूढ़ पार्टी के लिये काम कर रहे थे।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आज से शुरू हो रहे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर भी दिलीप घोष ने सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि कोलकाता में बड़े पैमाने पर सरकार के संरक्षण में फर्जी तरीके से टीकाकरण आयोजन के विवाद पर पर्दा डालने के लिए सरकार नाटक कर रही है।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन: बीजेपी नेताओं ने किसानों के मंच पर किया कब्जा, जमकर चले डंडे और बरसे पत्थर
आपको बता दें कि देवांजन देव को फर्जी वैक्सीन कांड मामले में गिरफ्तार किया गया है। बीते दिन आरोपित देवांजन देव को अदालत ने पांच जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है। पुलिस को उम्मीद है कि उससे पूछताछ करने पर ही इस रहस्य की जड़ तक पहुंचा जा सकेगा।