मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की दिल्ली यात्रा से लौटने के बाद अब पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के नेतृत्व में बंगाल बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा है।
बीजेपी सांसद उठाएंगे बंगाल हिंसा का मुद्दा
बीजेपी से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन दिन में बीजेपी सांसद प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात कर सकते हैं। इस बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद हिंसा सहित कई मामलों पर प्रधानमंत्री के साथ चर्चा की जा सकती है। इस संबंध में बीजेपी परिषदीय दल के मुख्य सचेतक मनोज टिग्गा ने बताया कि वे अगस्त के पहले सप्ताह में ही दिल्ली जा सकते हैं।
वहीं, पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ता 09 से 16 अगस्त तक “पश्चिम बंगाल बचाओ” सप्ताह मनाएगी। इस बीच बीजेपी की महिला मोर्चा ने 13 अगस्त को राज्यभर में कानून तोड़ो आंदोलन करने का आह्वान किया है।
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद ने अपने ही साथियों पर साधा निशाना, बंगाल की सियासत में आया भूचाल
आपको बता दें कि अभी बीते दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर गई हुई है। अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने सोनिया गांधी सहित कई विपक्षी नेताओं से मुलाक़ात की थी। इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भी मुलाक़ात की थी। ममता के दौरे को वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है।