इन दिनों देश भर में सरकार के तीनों कृषि बिलों के खिलाफ लगभग तीन हफ़्तों से किसानों का जोरदार विरोध प्रदर्शन जारी है। आम जनता से सेलेब्स व बड़ी-बड़ी हस्तियां तक इस किसान आन्दोलन को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर खुलकर रख रहे है और किसानों का समर्थन भी कर रहे है। इसी बीच भाजपा सरकार ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और भाजपा सांसद सनी देओल को Y केटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। सनी देओल की सुरक्षा का जिम्मा अब केंद्रीय सुरक्षा बल का है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी सनी देओल के पास पंजाब पुलिस के कमांडो की सुरक्षा है। जो कि उन्हें राज्य सरकार के द्वारा Y केटेगरी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत प्रदान की गई है। अब केंद्र सरकार के Y केटेगरी सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के अनुसार एक्टर की सुरक्षा को बढ़ाया गया है, सनी देओल को जो Y केटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है, उसमे 11 जवान और 2 पीएसओ शामिल है। भाजपा सांसद सनी देओल के कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो की रिपोर्ट और थ्रेट परसेप्शन की रिपोर्ट के आधार पर यह सुरक्षा बढाई गई है।
बता दें कि सनी देओल गुरदासपुर से बीजेपी सांसद है और गुरदासपुर भारत और पकिस्तान के बॉर्डर के नजदीक का क्षेत्र है जिस वजह से वहाँ हमेशा खतरे की आशंका रहती है। इतना ही नहीं यह सुरक्षा भी उस समय बढ़ाई गई है जब पंजाब के किसान अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा मांगे पूरी न होने पर किसानों के इस विरोध आंदोलन में भाजपा के कई मंत्रियों और सांसदों का घेराव किया गया। शायद इन्ही सब बातों के मद्देनजर सनी देओल को ये सुरक्षा दी गई है।
यह भी पढ़ें: स्वरा ने कंगना पर फिर कसा तंज, बोली- ‘अच्छा एक्टर अच्छा इंसान हो ये जरूरी नहीं…’
सनी देओल ने किसान आंदोलन के बारे में कुछ दिन पहले ट्वीट करके कहा था कि, ‘ मेरी पूरी दुनिया से विनती है यह हमारे किसान और हमारी सरकार के बीच का मामला है, कृपया इसके बीच में कोई न आये। हम बातचीत से इसका हल निकालेंगे, मैं जानता हूं कई लोग इसका फायदा उठाना चाहते है। वो लोग इसमें अड़चन डाल रहे है और किसानों के बारे में बिलकुल नहीं सोच रहे है, उसमे उनका अपना कोई स्वार्थ है।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine