स्वरा ने कंगना पर फिर कसा तंज, बोली- ‘अच्छा एक्टर अच्छा इंसान हो ये जरूरी नहीं…’

बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर और पंगा गर्ल कंगना रनौत के बीच अक्सर पंगा देखने को मिलता है, दोनों अभिनेत्रियों में किसी ना किसी बात पर जंग छिड़ ही जाती है। दोनों ही अपने बेबाक अंदाज में अपनी राय रखने से नहीं चूकती है। एक तरफ स्वरा कंगना पर टिप्पणी करने का कोई मौका नहीं छोड़ती तो दूसरी तरफ कंगना भी स्वरा के बारे में बोलना नहीं भूलती।

एक इंटरव्यू के दौरान जब स्वरा से पूछा गया कि, ‘क्या एक अच्छा कलाकार एक अच्छा इंसान भी होता है?’ तो इस सवाल का जवाब देते हुए स्वरा ने कहा कि, ‘मेरे ख्याल से सिर्फ एकमात्र कंगना का ही इस बात से कोई लेना देना नहीं है, हां पहले हमारे बीच बहस हो चुकी है लेकिन मुझे लगता है कि हमें इस बारे में दोबारा सोचना चाहिए, कि किसी को एक अच्छा कलाकार होने के लिए अच्छा इंसान भी होना चाहिए।’

स्वरा ने आगे कहा कि ‘हम कई बार ये गलती इसीलिए कर देते है कि किसी एक्टर ने पर्दे पर एक अच्छे इंसान या किसी हीरोइक कैरक्टर का किरदार निभाया है तो हम उसे अच्छा इंसान समझने की भूल कर देते है। किरदार को बखूबी निभाने का मतलब है कि वो एक्टर अच्छा है, लेकिन यह जरुरी नहीं है कि वो असल जिंदगी में भी अच्छा इंसान हो।

यह भी पढ़ें: निया शर्मा ने ब्लैक बिकिनी में लूटा फैंस का चैन, देखिये समंदर किनारे की हॉट तस्वीरे…

स्वरा ने कहा कि, ‘एक्टिंग भी दूसरे प्रोफेशन की तरह ही है, जैसे डॉक्टर, इंजीनियर या टीचर अपने काम में बहुत अच्छे हो लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो आचे इंसान भी है।यह जरुरी नहीं है, इसी तरह एक्टर्स के साथ भी ऐसा ही है। स्वरा ने एक उदाहरण देते हुए कहा कि, जैसे मैं एक लेखक की बहुत बड़ी फैन हूं। लेकिन वो मुझे मिलने वाले अब तक के सबसे घटिया इंसानों में से एक है। आप एक अच्छे लेखक, अभिनेता, डांसर हो सकते है, लेकिन ये जरुरी नहीं है कि आपका व्यक्तित्व भी उतना ही अच्छा हो’।

वर्क फ्रंट की बात करे तो स्वरा की वेब सीरीज ‘भाग भीनी भाग’ रिलीज़ हुई थी जिसमें उनके किरदार को काफी सराहा गया था।